view all

तस्वीरों में जयललिता की जीवनी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हुआ.

Pratima Sharma

राजनीति में दाखिल होने से पहले जयललिता अभिनेत्री थीं. जयललिता को एक दबंग और ताकतवर नेता के तौर पर जाना जाता है. तस्वीर फेसबुक पेज से


जयललिता ने एक हिंदी फिल्म इज्जत में भी काम किया है. इसमें उनके साथ धर्मेन्द्र थे.

अपने प्रशंसकों के बीच अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को हुआ था. फोटो फेसबुक पेज से

अम्मा 2015 से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं. इससे पहले उन्होंने 1991 से 1996, 2002 से 2006 और 2011 से 2014 तक मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था. फोटो फेसबुक पेज से

न्यूमरोलॉजी की वजह से 2001 में जयललिता ने अपने नाम में एक अतिरिक्त A लगा लिया था (Jayalalithaa).

2011 में जब हिलेरी क्लिंटन भारत आईं तो जयललिता से मिली थीं. तस्वीर. विकीकॉमन

तमिलनाडू में जयललिता को बहुत आदर दिया जाता था. यहां तक कि उनकी पूजा की जाती थी. तस्वीर. विकीकॉमन

सितंबर में जब जयललिता अस्पताल में एडमिट हुई थीं तब उनके समर्थकों ने उनकी तस्वीरों की पूजा की और दुआएं कीं. तस्वीर. विकीकॉमन