view all

धूमधाम से निकली जगन्नाथ रथ यात्रा, देखें इसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें

ओडिशा के पुरी में ओडिया उत्सव के दौरान निकलने वाली रथ यात्रा में हर साल लाखों हिंदू श्रद्धालु पहुंचते हैं जबकि अहमदाबाद की रथ यात्रा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार्यक्रम है

FP Staff

देश के कई राज्यों में आज यानी शनिवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हुई. जहां गुजरात के अहमदाबाद में यह यात्रा सुबह 6 बजे ही शुरू हो गई, वहीं पुरी में यह दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. (फोटो-पीटीआई)


रथ यात्रा निकलने से पूर्व सुबह की आरती में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेता भी शामिल हुए. वहीं पीएम मोदी ने दिल्ली से भगवान जगन्नाथ के लिए विशेष तौर पर भोग सामग्री भी भेजी.(फोटो-पीटीआई)

मंगल आरती के बाद सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भगवान के रथ को खींच कर यात्रा आरंभ की.इस दौरान दोनों नेताओं ने रथ के आगे झाड़ू भी लगाई.(फोटो-पीटीआई)

रथ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ते हैं. भगवान जगन्नाथ के रथ को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया है और श्रद्धालु इसे छूते हुए इसके साथ साथ बढ़ते रहते हैं.

अहमदाबाद में शनिवार को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की यह 141वीं रथयात्रा है. रथयात्रा के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. रथ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए बीमा कराया गया है. यानी अगर इस दौरान किसी प्रकार की हानि होती है तो उसके लिए 1.5 करोड़ रुपए का बीमा दिया जाएगा. रथयात्रा निकालने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. वर्दी में तैनात सुरक्षाबलों के साथ-साथ बिना वर्दी वाले जवान भी भीड़ की निगरानी रखेंगे.