view all

iPhone 7: फीचर जो इन्हें बनाते हैं एपल के बेस्ट आईफोन

जानें ऐसे 7 फीचर जो इन्हें ऐपल के अब तक के बेस्ट आईफोन बनाते हैं...

FP Tech

ऐपल के iPhone 7 और iPhone 7 Plus फोन खरीदने की सोच रहे हैं? जानें ऐसे 7 फीचर जो इन्हें ऐपल के अब तक के बेस्ट आईफोन बनाते हैं…

अगर डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो देखने में यह बहुत कुछ आईफोन 6 और आईफोन 6एस जैसा ही लगता है. हालांकि ऐपल ने आईफोन लॉन्च करने के बाद पहली बार अपने होम बटन को रीडिजाइन किया है. पहले के होमबटन से अलग यह प्रेशर सेंसिटिव है. यह अलग-अलग लेवल के प्रेशर पर अलग-अलग तरह से रेस्पॉन्ड करता है. ऐपल का कहना है कि आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में लगे रेटिना एचडी डिस्प्ले पिछले आईफोन्स के डिस्प्ले के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट हैं. नए आईफोन्स के डिस्प्ले ज्यादा कलर्स को सपोर्ट करते हैं. इनमें 3डी टच भी है.


आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के कैमरे अपग्रेड किए गए हैं। आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल कैमरा है, जो पिछले आईफोन के मुकाबले 60 फीसदी ज्यादा तेज है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप है. कहने के लिए तो इसके दोनों कैमरे बस 12 मेगापिक्सल के हैं लेकिन इसकी परफॉर्मेंस बिल्कुल अलग है. ये दोनों कैमरे एक ही यूनिट के तौर पर काम करते हैं. यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि उन्हें वाइड ऐंगल लेंस या टेलिफोटो लेंस से फोटो लेने हैं. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बेहतरीन मेलजोल से आईफोन 7 प्लस के कैमरे में 2x ऑप्टिकल जूमिंग की जा सकती है, जबकि डिजिटल जूम 10 गुना बढ़ाया जा सकता है. इन स्मार्टफोन्स में क्वॉड-एलईडी फ्लैश लाइट लगाई गई है. दोनों आईफोन के आगे 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे हैं.

iPhone 7 में 1960mAh और iPhone 7 Plus में 2900mAh का कैमरा है. ऐपल का दावा है कि नए आईफोन्स में पहले के मुकाबले ज्यादा बैकअप देने वाली बैटरी है. कंपनी का कहना है कि आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6s की बैटरी के मुकाबले 2 घंटे ज्यादा चलती है, जबकि आईफोन 7 प्लस की बैटरी आईफोन 6s प्लस की बैटरी से 1 घंटा ज्यादा बैकअप देती है.

दोनों आईफोन्स में क्वॉड-कोर ऐपल A10 फ्यूजन प्रोसेसर और 64-बिन 4 कोर सीपीयू लगे हैं। इस प्रोसेसर में 2 हाई परफॉर्मेंस कोर लगे हैं और बाकी के दो हाई एफिशंसी कोर बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करते हैं। A10 फ्यूजन के अंदर 6 कोर ग्राफिक चिप है, जो इसे आईफोन 6 के A9 प्रोसेसर से 50 फीसदी तेज बनाती है।

3.5mm हेडफोन जैक हटाने से ऐपल को नए आईफोन्स को और पतला करने में मदद मिली है। यही नहीं, बैटरी का लाइफटाइम बढ़ाने में भी यह कदम मददगार साबित हुआ है। आईफोन 7 का वजन भी कम है। आईफोन 6 का वजन जहां 143 ग्राम था, आईफोन 7 का वजन 138 ग्राम है।

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। एक टॉप पर है और दूसरा बॉटम पर। ऐपल का कहना है कि इनसे साउंड क्वॉलिटी इंप्रूव हुई है और डायनैमिक रेंज भी बढ़ी है।

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट हैं. इनकी रेटिंग IP 67 है, जिसका मतलब है कि ये आईफोन्स पानी में 1 मीटर की गहराई तक बिना किसे नुकसान के डूबे रह सकते हैं. सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेज में ऐसा फीचर पहले से मौजूद था. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में दो नए कवर वैरियंट्स लॉन्च किए गए हैं. ब्लैक और जेट ब्लैक वैरियंट्स ऐड होने के बाद अब नए आईफोन 5 ऑप्शंस में मिलेंगे. अन्य तीन ऑप्शन हैं- सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड.