view all

Women's Day 2018: देश की वो महिलाएं जिन्होंने कुछ अलग कर बनाई नई पहचान

इन महिलाओं अपने बलबूते पर कुछ अलग कर दिखाया और देश का नाम रोशन किया

FP Staff

फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने फाइटर जेट अकेले उड़ाकर बनीं लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला

महज 20 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड बनकर मानुषी छिल्लर ने किया देश का नाम रोशन


फोर्ब्स की तरफ से जारी की गई 25 ट्रेलब्लेज़र्स महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं अधुना भबानी, जिन्होंने सैलून चेन बीब्लंट को शुरू कर उसे सफल बनाया

फोर्ब्स की इसी लिस्ट में शामिल हैं 28 साल की सुहानी मोहन जिन्होंने सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीन बनाई

अपने डाइग्नॉस्टिक फर्म आई जेनेटिक के जरिए अरुणिमा पटेल लाईं मेडिकल टेस्टिंग में बड़ा बदलाव. फोर्ब्स की जारी गई लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है