view all

Indonesia Tsunami: जब देखते ही देखते तबाह हो गया इंडोनेशिया

बताया जा रहा है कि क्रैकटो ज्वालामुखी के 'चाइल्ड' कहे जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से समुद्र के नीचे लैंडस्लाइड हुआ जिससे यह सुनामी आई

FP Staff

इंडोनेशिया में आई सुनामी ने तबाही मचा दी है. इसमें करीब 160 लोगों की मौत हो गई है, जाबकि 600 ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं (फोटो: रॉयटर्स)


बताया जा रहा है कि क्रैकटो ज्वालामुखी के 'चाइल्ड' कहे जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से समुद्र के नीचे लैंडस्लाइड हुआ जिससे यह सुनामी आई. (फोटो: रॉयटर्स)


इस सुनामी का सबसे ज्यादा असर जावा के बानतेन प्रांत स्थित पंडेगलांग इलाके पर पड़ा है. मृतकों में शामिल 33 लोग इसी इलाके के रहने वाले हैं (फोटो: रॉयटर्स)


सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई थी जिसके बाद इंडोनशिया में सिर्फ और सिर्फ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. (फोटो: रॉयटर्स)

सुनामी के चलते लोगों का काफी नुसान हुआ है. इमारतें तबाह हो गई है. सड़के और गाड़िया भी तहसनहस हो गई हैं. (फोटो: रॉयटर्स)