view all

विशाखापत्तनम में उतरा TU-142M विमान, अब बनेगा संग्रहालय

नौसेना में 29 साल तक अपनी सेवा देने के बाद यह विमान हाल ही में सेवानिवृत्त हुआ है

FP Staff

भारतीय नौसेना का टीयू-142 एम विमान शनिवार को विशाखापत्तनम पहुंचा. आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पनडुब्बी निरोधक इस जंगी विमान का स्वागत किया

नौसेना में यह विमान 29 साल तक अपनी सेवा देने के बाद हाल ही में सेवानिवृत्त हुआ है. आंध्र प्रदेश सरकार अब इसे संग्रहालय में तब्दील करेगी


मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट के द्वारा नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू के मौजूदगी मे स्मृति चिह्न दिया गया

नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट और अन्य लोग इस मौके पर मौजूद थे

विमान को बीच रोड पर आइएनएस कुरसुरा पनडुब्बी संग्रहालय के नजदीक संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा