view all

एडोल्फ हिटलर: 30 अप्रैल को इस तानाशाह ने की थी खुदकुशी

ऑस्ट्रिया में पैदा हुआ एक आदमी जिसके सनकपन की कीमत करोड़ों लोगो ने अलग-अलग तरह से चुकाई

FP Staff

यह तस्वीर 1933 की है. खुली गाड़ी में सलामी लेते हिटलर की ये तस्वीर उसकी लोकप्रियता को दिखाती है.

प्रथम विश्वयुद्ध की घोषणा सुनकर भीड़ में खुश होता हिटलर. ये तस्वीर विलियम ओ वर्कमैन ने खींची थी. सोर्स- यूएस होलोकास्ट म्यूज़ियम


प्रथम विश्वयुद्ध में जाने से ठीक पहले की तस्वीर में हिटलर को पहचानना मुश्किल है. नीचे सबसे बाएं बैठा आदमी ही आगे चलकर फ्यूरहर कहलाया

धीरे-धीरे हिटलर ने यहूदियों को कंसंट्रेशन कैंप में डालकर मारना शुरू कर दिया. ऐसे ही एक कैंप में अपनी बारी का इंतजार करते यहूदी

जब 'लाशों के ढेर लगना 'महज एक कहावत नहीं  रह गई थी

इन सबके बीच भी हिटलर को चाहने वालों की कमी नहीं थी

1936 में एक अश्वेत अमरीकी एथलीट जेसी ओवेंस ने गोल्ड मेडल जीतकर हिटलर को ऐतिहासिक जवाब दिया था. जेसी की जर्मन एथलीट लुज लॉन्ग से दोस्ती भी एक मिसाल थी

इन सबके बीच मरने वाले यहूदियों में शादीशुदा लोगों की गिनती करने का आसान तरीका उनकी अंगूठियां गिनना था.

हिटलर से मुलाकात करते आजाद हिंद फौज के 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस.

सेना की सलामी लेता हिटलर

ये कंसंट्रेशन कैंप में जलाकर मार दिए गए यहूदियों के जूतों का ढेर है.

हिटलर की तरफ से समय-समय पर कई प्रोपगैंडा फोटो जारी किए जाते थे. इन फोटो में दिखाया जाता था कि हिटलर कैसे आम लोगों से मिलने किसी भी पब्लिक प्लेस पर चला जाता था और लोगों से बात करता था. इस तस्वीर में ऐसे आम लोगों के हावभाव और पोशाक को जरा गौर से देखिए.

इन भट्टियों में लोगों को मारकर जला दिया जाता था

हिटलर कई बार टाइम मैग्जीन के कवर छपा. 1938 उसे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर भी चुना गया

औरतों को पहले उनके बच्चों के साथ नंगा किया जाता और फिर एक साथ गोली मार दी जाती

ऑस्कर शिंडलर नाज़ी पार्टी का एक सदस्य था जिसने अपनी पूरी संपत्ति लुटाकर कई यहूदियों की जान बचाई. इस पर स्टीवन स्पीलबर्ग ने क्लासिक फिल्म ‘शिंडलर्स लिस्ट’ बनाई है. वास्तविक ऑस्कर शिंडलर की तस्वीर है.

असली शिंडलर लिस्ट. शिंडलर ने कहा था 'अगर कुत्ते का बच्चा भी गाड़ी के नीचे आए तो उसे बचाना पड़ता है, मेरे पास तो कोई ऑप्शन ही नही था.'

अपनी भांजी और प्रेमिका इवा ब्राउन के साथ हिटलर

हिटलर के मरने की खबर कितनी बड़ी थी इसका अंदाजा अखबार की हेडिंग से लग सकता है

डेथ कैंप से आजाद होने के बाद गाना गाती एक यहूदी लड़की.

हिटलर की किताब ’माइन कैंफ’ (मेरा संघर्ष) का कवर और हिटलर के टूटे हुए राज चिन्ह को देखते रूसी सैनिक

मशहूर ट्रैप परिवार की अमेरिका में तस्वीर. इनकी कहानी पर ‘सॉन्ग ऑफ म्यूजिक’ नाम से किताब लिखी गई और फिल्म भी बनी. कभी मौका लगे तो जरूर देखिएगा.

1980 में खींची गई इस तस्वीर के कपल को अलग-अलग कैंप में बंद कर दिया गया था मगर किस्मत से दोनों जिंदा रहे

अपना सब कुछ खोकर जहाज से अमेरिका जाते तीन भाई

डेथ कैंप से आजाद होने के बाद गाना गाती एक यहूदी

एक था हिटलर