view all

हरियाली तीज 2018: करवा चौथ से भी कठिन होता है तीज का व्रत, जानिए क्यों

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ने वाली हरियाली तीज इस साल 13 अगस्त को मनाई जएगी

FP Staff

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को पड़ने वाली हरियाली तीज इस साल 13 अगस्त को मनाई जएगी
(फोट: रॉयटर्स)

इस दिन महिलाएं माता पार्वती जी और भगवान शिव की बालू और मिट्टी की मूर्ति बनाकर पूजा करती हैं. यह त्योहार मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है (फोट: रॉयटर्स)


इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत भी रखती हैं. इस व्रत को करवा चौथ से भी कठिन व्रत बताया जाता है (फोट: रॉयटर्स)


इस दिन जगह-जगह झूले लगाए जाते हैं. इस त्यौहार में महिलाएं गीत गाती हैं, झूला झूलती हैं और नाचती हैं. हरियाली तीज के दिन अनेक स्थानों पर मेले लगते हैं और माता पार्वती की सवारी बड़े धूमधाम से निकाली जाती है (फोटो: रॉयटर्स)

मान्यता है कि तीज का व्रत रखने से विवाहित स्त्रियों के पति की उम्र लंबी होती है, जबकि अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवन साथी मिलता है. साल भर में कुल चार तीज मनाई जाती हैं, जिनमें हरियाली तीज का विशेष महत्व है (फोटो: रॉयटर्स)