view all

पाउलो कोएल्हो: जिसने सवाल उठाना और सपने के पीछे निकल पड़ना सिखाया

पाउलो के प्रशंसक उनकी किताब को जीवन बदल देने वाली किताब कहते है.

Nidhi

दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले ऑथर्स में से एक पाउलो कोएल्हो का आज जन्मदिन है.

पाउलो की लिखी कि‍ताब को उनके प्रशंसक सवाल उठाने वाले और जीवन बदल देने वाली किताब कहते है.


पाउलो के माता पिता ने उनके लेखन में करियर चुनने का कभी समर्थन नहीं किया क्योंकि वे चाहते थे कि पाउलो एक बड़ा वकील बने.

पाउलो भले ही ब्राजीलियन लेखक हैं लेकिन अंग्रेजी से लेकर हिंदी तक में भारी संख्या में उनके पाठक मौजूद हैं.

विश्‍व के सबसे ज्‍यादा बिकने वाले उपन्यास में से एक ‘द अल्केमिस्ट’ के लेखक, जिनका नाम पाउलो कोएलो है

पाउलो कोएल्हो को जिंदगी बदल देने वाले लेखक में से एक माना गया है.

दी अल्केमिस्ट के लिए जाने जाने वाले ब्राजील के उपन्यासकार पाउलो कोएल्हो को जिंदगी बदल देने वाले लेखक में से एक माना गया है.

प्रशंसक के साथ-साथ कोएल्हो को उनके लिखे के लिए काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ीं हैं. पाउलो के आलोचकों का कहना था कि इनके लेख नई युवा पीढ़ी को बकवास सिखा रहें लेकिन इससे उनका लिखना कभी प्रभावित नहीं हुआ.