view all

राम रहीम मामला: छोटी मगर मोटी बातें

राम रहीम के जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे

FP Staff

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के भूस्वामी जाट सिख दंपती मगहर सिंह और नसीब कौर की एकमात्र संतान गुरमीत राम रहीम को डेरे का नेतृत्व विरासत में तब मिला, जब उनके प्रमुख शाह सतनाम सिंह ने 1990 में गद्दी उन्हें सौंप दी.

डेरा प्रमुख की दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी का चरणप्रीत और छोटी का नाम अमरप्रीत है. इनके अलावा राम रहीम ने एक बेटी को गोद ले रखा है. गुरमीत राम रहीम के बेटे की शादी बठिंडा के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई है.


बाबा राम रहीम पर सिरसा के सांध्य दैनिक के संपादक रामचंद्र छत्रपति पर 24 अक्टूबर 2002 को कातिलाना हमले का आरोप है. छत्रपति को घर से बुलाकर पांच गोलियां मारी गई थीं. 21 नवंबर 2002 को छत्रपति की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई थी. ये केस भी कोर्ट में चल रहा है.

10 वें सिख गुरु गोविंद सिंह की पोशाक पहनने पर हुए विवाद के बाद राम रहीम ने सर्वोच्च सिख बॉडी अकाल तख्त से माफी मांगी थी. इस मामले में 2009 में सिरसा और 2014 में बठिंडा कोर्ट में केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में कोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया था.

डेरे के पूर्व मैनेजर फकीर चंद 1991 में गायब हो गए थे, हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया गया कि फकीर चंद को डेरा प्रमुख ने गायब कराया. यह मामला भी सीबीआई के पास जांच के लिए आया था.

राम रहीम के पास सिरसा में करीब 700 एकड़ की खेती की जमीन है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 175 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी है. इसके अलावा राम रहीम एक गैस स्टेशन और एक मार्केट कॉम्प्लेक्स भी चलाते हैं.