view all

FIFA U-17 विश्व कप: स्पेन को 5-2 से हराकर इंग्लैंड बना चैंपियन, देखें तस्वीरें

इस विश्व कप में यह पहला ऑल यूरोपियन फाइनल था. इंग्लैंड इससे पहले कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं गया

FP Staff

फिलिप फोडेन के दो गोल की बदौलत इंग्लैंड ने दो गोल से पिछड़ने के बाद भी जोरदार वापसी करते हुए स्पेन को 5-2 से हराकर फीफा अंडर 17 विश्व कप का खिताब जीता.

पहली बार फाइनल में खेल रहे इंग्लैंड की तरफ से फोडेन (69वें और 88वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि रेयान ब्रेवस्टर (44वें), मोर्गन गिब्स वाइट (58वें मिनट) और मार्क ग्युही (84वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.


स्पेन की टीम इससे पहले भी तीन बार 1991, 2003 और 2007 में फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही थी लेकिन तीनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा था.

फुटबॉल के पावरहाउस और तीन बार के चैंपियन ब्राजील को हराकर इंग्लैंड टीम पहली बार अंडर-17 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

भारत में हुए फीफा अंडर 17 विश्व कप के 17वें टूर्नामेंट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की जब यह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक दर्शकों द्वारा देखी जाने वाली प्रतियोगिता बनी.