view all

रोचक है फियरलेस नाडिया के हंटरवाली बनने का सफर

फियरलेस नाडिया का असली नाम इवांस था और वो ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुई थीं

FP Staff

बॉलीवुड की पहली स्टंट वुमन नाडिया का आज यानी 8 जनवरी को जन्मदिन है. इस मौके पर जानिए
ऑस्ट्रेलिया की इंवास कैसे बनी बॉलीवुड की स्टंट क्वीन हंटरवाली

1930-1950 के बीच आई फिल्में हंटरवाली, डायमंड क्वीन, शेर दिल, तूफान क्वीन को फियरलेस नाडिया और उनके बेखौफ स्टंट ने उन्हें बॉलीवुड की स्टंट क्वीन और हिन्दुस्तान टॉप एक्ट्रेस बना दिया.


8 जनवरी 1908 को ऑस्ट्रेलिया में जन्मी मैरी इवांस का पूरा परिवार बॉम्बे शिफ्ट हो गया था. वहीं पर इवांस ने एक ज्योतिषी के कहने पर अपना नाम बदलकर नाडिया रख लिया था.

नाडिया को बचपन से ही गाने का शौक था और उनकी मां की तरफ से उन्हें हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहा. पिता की मौत के बाद नाडिया और उनकी मां पेशावर अपने एक दोस्त के पास चले गए. उस समय पेशावर जाने का बस एक ही रास्ता था और वो था घुड़सवारी के जरिए. यही वो समय था जब नाडिया ने घुड़सवारी सीखी

1935 में आई फिल्म हंटरवाली नाडिया की सबसे पहली फिल्म थी जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी मिली. इसके बाद उनकी कई फिल्में आई जिनमें उन्हें एक के बाद एक सफलता मिलती गई

नाडिया की फिल्में हमेशा सामाजिक मुद्दो पर आधारित रहती थी जिनमें वह अपने स्टंट खुद करना पसंद करती थी वो भी बिना किसी सुरक्षा उपायों के. पहाड़ो से छलांग लगाना, चलती ट्रेन से कूदना, शेरों से दोस्ती करना, ये सब नाडिया के स्टंट का ही एक हिस्सा थे जिनकी वजह से उन्हें स्टंट क्वीन कहा जाने लगा

साल 2017 में एक फिल्म आई थी रंगून जिसमें कंगना रनौत का लुक नाडिया की पहली फिल्म हंटरवाली से इंस्पायर था. बताया जाता है कि इस फिल्म में शाहिद ने नाडिया के पहले बॉयफ्रेंड का रोल निभाया था. वहीं सैफ अली खान ने नाडिया के पति होमी का रोल निभाया था.