view all

एल्फिन्स्टन भगदड़: तस्वीरों में देखिए मौत का खौफनाक मंजर

एल्फिन्स्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरने वालों की संख्या 22 है. सरकार ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है

FP Staff

मुंबई के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई.

इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके दु:ख जताया.


आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है, ‘अजीब वास्कोडिगामा है, हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि पश्चिमी रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर इस हादसे की जांच करेंगे.

मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख तथा जिन्हें कम चोटें आई हैं उन्हें 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.