view all

अमेरिका: टेक्सास के बैपटिस्ट चर्च में हुई अंधाधुंध फायरिंग, देखें तस्वीरें

अमेरिका के टेक्सास में एक बैपटिस्ट चर्च में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई

FP Staff

यूएस के टेक्सास स्थित बैपटिस्ट चर्च में रविवार सुबह हुई अंधाधुंध फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई.

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,दक्षिण टेक्सास के बैपटिस्ट चर्च में हुई फायरिंग में हमलावर को मार गिराया गया है. चर्च के आस-पास पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.


इस घटना के वक्त चर्च में करीब 50 लोग मौजूद थे. डलास मॉर्निंग न्यूज वेबसाइट की खबर के  मुताबिक घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है.

खबर के मुताबिक, सैन एंटोनियो के दक्षिण पूर्व में सुदरलैंड स्प्रिंग्स के फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में फायरिंग अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रविवार दोपहर 3 बजे हुई.

घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है. एफबीआई इस घटना में अन्य अपराधियों के शामिल होने की जांच कर रही है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट के जरिए हादसे पर दुख जाहिर किया है.