view all

दिलीप कुमार की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' म्यूजिकल थिएटर में हुई तब्दील

मशहुर थिएटर डायरेक्टर फिरोज अब्बास खान ने फिल्म 'मुग़ल-ए-आजम' को एक थिएटर प्ले में ढाल कर सुन्दर तरीके से दर्शकों के बीच पेश किया है.

Akash Jaiswal

1960 में आई दिलीप कुमार की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' को डायरेक्टर फिरोज अब्बास खान ने एक म्यूजिकल थिएटर शो में तब्दील कर प्रस्तुत किया है

इस प्ले में सलीम का किरदार निभा रहे थिएटर एक्टर धनवीर सिंह


इस प्ले में मुगल सल्तनत के अंदाज को बखूबी दिखाया गया है. अपने गंभीर अंदाज में दिखे सलीम

मुगल जमाने के शाही दरबारों को फिरोज खान ने बड़ी खूबसूरती से लाइव ऑडियंस के समक्ष पेश किया

शास्त्रीय संगीत गायिका और टीवी एक्ट्रेस नेहा सरगम इस प्ले में अनारकली का किरदार निभाती हुई

मुगल घरानों में सूफी संगीत और सूफिज्म बहुत महत्व रखते थे. इसी तरह के सूफी डांस पेश करते प्ले के आर्टिस्ट

नृत्य पेश करती हुई नेहा सरगम

चूंकि ये एक म्यूजिकल प्ले है इस प्ले में अनारकली के किरदार निभा रही नेहा सरगम एक्टिंग के साथ लाइव सिंगिंग भी की