view all

‘द हॉल ऑफ नेशंस’ और ‘द हॉल ऑफ इंडस्ट्रीज’ अब बस यादों में...

दो शानदार इमारतें ‘द हॉल ऑफ नेशंस’ और ‘द हॉल ऑफ इंडस्ट्रीज’ को रविवार रात को गिरा दिया गया

FP Staff

आधुनिक वास्तुकला के लिहाज से पूरी दुनिया में मशहूर दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित दो शानदार इमारतें ‘द हॉल ऑफ नेशंस’ और ‘द हॉल ऑफ इंडस्ट्रीज’ अब इतिहास बन गई.

‘द हॉल ऑफ नेशंस’ और ‘द हॉल ऑफ इंडस्ट्रीज’ को रविवार रात गिरा दिया गया. ये इमारतें 1972 में बनी थी.


दोनों इमारतों को आधुनिक वास्तुकला का बेहतरीन नमूना माना जाता था

दोनों इमारतों को धरोहर का दर्जा नहीं दिया गया था क्योंकि दोनों इमारतें सिर्फ 45 साल ही पुरानी थीं

दोनों को इमारतों को नई परियोजनाओं के लिए गिराया गया है

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 20 अप्रैल को इन इमारतों के आर्किटेक्ट की याचिका को खारिज कर दिया था. उन्होंने इन इमारतों को संरक्षित रखे जाने के लिए याचिका दायर की थी