view all

दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, देखें तस्वीरें

हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है और आने वाले दिनों हालात और बिगड़ सकते हैं

FP Staff

साल 2014 में दिल्ली में दिवाली के दिन पीएम 2.5 का लेवल 255 से लेकर 281 माइक्रोग्राम/घनमीटर के बीच था.

साल 2015 में ये 200 से 250 माइक्रोग्राम/घनमीटर के करीब रहा था.


पिछले दो दिनों से दिल्ली में कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. यहां पर पीएम 2.5 की मात्रा 5 गुना तक अधिक हो गई है.

सोमवार को ही दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम में भी पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिवाली के आसपास भी हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक नहीं होगी.जिसके चलते प्रदूषण से राहत मिलने के आसार कम दिख रहे हैं.

60 पर्सेंट पॉल्यूशन की वजह दिल्ली-एनसीआर में ही है. इसमें ट्रांसपोर्ट, सड़कों पर धूल, कंस्ट्रक्शन साइटों पर धूल, खुले में कूड़ा जलाना, डोमेस्टिक बायोमास, इंडस्ट्री से निकलने वाला धुंआ शामिल हैं