view all

Budget 2019: जानिए इस बार बजट से क्या हैं लोगों की उम्मीदें?

1 फरवरी 2019 को वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल देश का बजट पेश करेंगे. ऐसे में लोग इस बजट में अपने लिए घोषणाओं की उम्मीदें लगाए बैठे हैं

FP Staff

1 फरवरी 2019 को वित्त मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल देश का बजट पेश करेंगे. ऐसे में लोग इस बजट में अपने लिए घोषणाओं की उम्मीदें लगाए बैठे हैं

बीमा सेक्टर को भी इस बजट से काफी उम्मीदें है. उद्योग निकाय फिक्की ने कहा है कि बीमाकर्ताओं को अनिश्चित काल के लिए आगे और पीछे होने वाले व्यवसायिक नुकसान की भरपाई करने की अनुमति दी जानी चाहिए


इस बजट में सरकार नया घर खरीदने वालों को भी बड़ी सौगात दे सकती है. बताया जा रहा है कि अंतरिम बजट में मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 50 फीसदी बढ़ा सकती है

बजट को लेकर ऑटो सेक्टर में भी काफी उम्मीदे हैं. ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि आने वाले सालों में मध्यम वर्ग और युवा आबादी की आय में बढ़ोतरी से वाहनों की मांग बढ़ेगी

इसके अलावा ऑटो सेक्टर में जीएसटी स्लैब में भी कटौती की उम्मीद की जा रही है. फिलहाल गाड़िया हाई जीएसटी स्‍लैब 28 फीसदी के दायरे में मौजूद हैं. साथ ही लंबाई, इंजन के आकार और प्रकार के कारण एक से 15 फीसदी का सेस भी लगाया जाता है. इसमें भी कटौती की उम्मीद जताई जा रही है.