view all

Birthday Special: विजय, राजू, हीरा और रवि से.... बिग बी तक का सफर

FP Staff

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को विजय नाम से कुछ ज्यादा ही प्यार था. उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों अपने किरदार का नाम विजय रखा है.

बिग बी का असली नाम इंकलाब रखा गया था. हालांकि साथी कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम बदलकर अमिताभ कर दिया.


अमिताभ का सरनेम श्रीवास्तव था पर उनके पिता हरिवंश राय ने अपना पेन नेम बच्चन रख लिया. इसके बाद अमिताभ ने उसे जारी रखा.

90 के दशक के आखिर में 'मृत्युदाता' फिल्म से कमबैक के बाद उन्हें 'बिग बी' कहा जाने लगा था.

उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द बॉलीवुड पसंद नहीं है क्योंकि यह नाम हॉलीवुड पर आधारित है.