view all

बर्ड डे: हमारी दुनिया से कहीं हसीन और खूबसूरत है पक्षियों का संसार

FP Staff

आज यानी 5 जनवरी को पक्षियों का दिन है जिसे पूरी दुनिया बर्ड डे के रूप में मना रही है. इस मौके पर जानिए पक्षियों से जुड़ी कुछ खास बातें

दुनिया भर में तोतों की 372 प्रजातियां है जिनमें से कई 80 साल से ज्यादा तक जीने में समर्थ होते हैं


दुनिया में लगभग 90 किस्म की किंगफिशर है जो केवल छोटे से मध्य आकार तक में पाई जाती हैं

दुनिया का सबसे छोटा पक्षी होने के साथ ही हमिंग बर्ड इकलौता ऐसा पक्षी है जो पीछे की दिशा में उड़ सकती है.

यह छोटी सी पक्षी हर 10 मिनट में खाना खाती है जो मुख्य रूप से फूलों का रस पीना पसंद करती है. यह पक्षी पूरे दिन में लगभग 1000 फूलों का रस पीने में सक्षम होती है.

हमिंग बर्ड के पैर बहुत कमजोर होते हैं इसलिए यह आसानी से चल नहीं पाती लेकिन पैरों की मदद से ये पेड़ की टहनी को कसकर पकड़ लेती हैं और खड़े-खड़े सो जाती हैं

दूधराज पक्षी जिसे एशियाई दिव्यलोकी कीटमार भी कहते हैं, मध्य प्रदेश का राजपक्षी है

दूधराज हवा में कीट पतंगों को पकड़कर अपना भोजन बनाने के लिए जाने जाते हैं. छायादार स्थानों में रहना पसंद करने वाले यह पक्षी अपना घोंसला भी काफी छिपाकर बनाते हैं.

तोतों को पालतू जानवर के तौर पर काफी पसंद किया जाता है, इसकी की एक अहम वजह ये होती है कि इनमें से कई तोते लोगों की आवाज निकालने में माहिर होते हैं

तोते एकमात्र ऐसे पक्षी हैं जो अपने पैर की उंगलियों से अपने मुंह में खाना पहुंचा सकते हैं

तोतों में वोकल कॉर्ड नहीं होती है जिसकी वजह से उनका अपने गले पर पूरी नियंत्रण रहता है

फ्लेमिंगो दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में से एक है जो लाल-बैगनी पंखों की वजह से अपनी एक खास पहचान बना लेते हैं

किंगफिशर की एक छोटी जाती भी होती है जिसके सिर पर काली नीली धारिया होती है, पूंछ, पीठ और डैने नीले होते है और निचला हिस्सा लाल होता है. इनकी चोंच काली, गाल सफेद और पैर बिल्कुल लाल होते हैं.