view all

यूपी चुनाव में तीसरे चरण के दिग्गज चेहरे

Kinshuk Praval

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर है. जिन्होंने अपनी सीट से पिछला चुनाव जीता था वो भी इस बार कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं.

रीता बहुगुणा : लखनऊ कैंट से बीजेपी की उम्मीदवार है. पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल बहुगुणा की बेटी है. साल 2012 में इसी सीट से कांग्रेस के लिये चुनाव जीता था. लेकिन इस बार बीजेपी का दामन थामा हैं.


लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं. मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव पहली बार चुनाव लड़ रही हैं.

जसवंत नगर की सीट से शिवपाल यादव मैदान में हैं. पारिवारिक कलह के बाद अब इस चुनाव पर इनकी साख दांव पर लगी है क्योंकि डर भीतरघात का भी है.

नरेश अग्रवाल ने इस बार अपने बेटे नितिन अग्रवाल को हरदोई से चुनाव लड़ाया है. इस बार उनके सामने अपने ही गढ़ में बेटे को जिताने की चुनौती है.

अभिषेक मिश्रा सपा से लखनऊ उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं. अखिलेश के बेहद करीबी माने जाते हैं. आईआईएम में शिक्षण का पेशा छोड़कर राजनीति से जुड़े हैं.

बाराबंकी की रामनगर विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं अरविंद सिंह गोप. छात्र राजनीति से राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले गोप मुलायम सिंह को गुरु मानते हैं. अरविंद सिंह गोप की समाजवादी पार्टी में भारी दखल है.

यूपी में बीजेपी के कद्दावर नेता लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंडन लखनऊ पूर्व से उम्मीदवार हैं. बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष भी हैं.