view all

Banana Day: अकेला नहीं 'केला', उसका भी दिन आता है

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केले का उत्पादन करता है

FP Staff

'बनाना डे' की शुरुआत अमेरिकी कॉलेजों में हुई जहां इस दिन केले खाए जाते हैं.

लोग केले की कॉस्ट्यूम पहनते हैं और मस्ती करते हैं. आखिर 'गोइंग बनाना' का मतलब भी यही होता है.


भारत दुनिया में सबसे अधिक केले का उत्पादन करता है, करीब 28 फीसदी फसल यहीं से आती है.

केले का वैज्ञानिक नाम मूसा सैपिएंटम है जिसका मतलब 'बुद्धिमानों का फल' होता है.

दुनियाभर में करीब 100 अरब केले हर साल खाए जाते हैं, यह चौथा सबसे लोकप्रिय कृषि उत्पाद है.

केले के बारे में जितने गाने लिखे गए हैं, उतना किसी और फल के बारे नहीं लिखे गए.

कुछ जगहों पर केले के पेड़ के रेशों का इस्तेमाल कपड़े और कागज बनाने के लिए किया जाता है.