view all

पतझड़: दुनिया भर में सर्द हवाआें के साथ मौसम ले रहा करवट

सर्दियों से ठीक पहले दिन छोटे होने लगते हैं. पौधे इस बात को समझ लेते हैं और तैयारी करने में जुट जाते हैं

FP Staff

इन दिनों मौसम का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. दिन में जहां तेज धूप की चुभन महसूस की जा रही है, वहीं रात के समय हवाओं से सर्दी का असर भी बरकरार है.

सर्दी का मौसम आते ही पेड़ों का इंतजार शुरू हो जाता है. ठंडे इलाके में उगने वाले कई पेड़ अपनी पत्तियां गिरा देते हैं.


अक्टूबर-नवंबर में क्लोरोफिल तने और जड़ों की तरफ जाने लगता है और पीला और लाल रंग सामने आने लगता है.

कारोटेनॉएड्स की वजह से पत्तियां सुनहरी या नारंगी दिखायी पड़ती हैं. एंथोसाइनिस उन्हें लाल और गुलाबी रंग देता है.

सूर्य की किरणों की उपस्थिति में वे पानी और कार्बन डाइऑक्साइ़ को ग्लूकोज और ऑक्सीजन में बदल देते है.