view all

Photo: Auto Expo 2018 में इलेक्ट्रिक कारें मचा रही धमाल

FP Staff

मर्सिडीज ईक्यू कॉन्सेप्ट
ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को पेश किया है. इस कार का नाम ईक्यू कॉन्सेप्ट है. यह इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट 400bhp की पावर और एक बार फुल चार्ज होने पर 500km तक का सफर तय करेगी.

टाटा रेसमो कॉन्सेप्ट,
ऑटो एक्सपो 2018 में टाटा मोटर्स ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया. इस कार का नाम टाटा रेसमो कॉन्सेप्ट है. कार 200bhp पावर की है. यह टू सीटर कार है.


सुजुकी e-Survivor Concept,
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में e-Survivor Concept इलेक्ट्रिक कार पेश किया है. यह एक कॉम्पैक्ट SUV डिजाइन कॉन्सेप्ट है और इसे भविष्य की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

ह्युंडई आयनिक इलेक्ट्रिक
आयनिक इलेक्ट्रिक में 28 किलोवॉट की मोटर लगी है, जो 120 पीएस की पावर और 295 एनएम का टॉर्क देती है. इंजन के साथ सिंगल-स्पीड रिड्यूसर गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे यह 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पा सकती है.

बीएमडब्ल्यू आई3एस
लग्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने अपनी इलेक्ट्रिक कार आई3एस ऑटो एक्सपो में पेश किया.