view all

Assembly Election 2018: राजस्थान में कांग्रेस की लहर, जश्न में डूबे कार्यकर्ता

कांग्रेस को मिल रही जबरदस्त कामयाबी के बाद कार्यकर्ता उत्साह से भर गए हैं और सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे है

FP Staff

राजस्थान विधानसभा चुनाव में रुझानों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न शुरू कर दिया है. (फोटो: पीटीआई)

ताजा रुझानो के मुताबिक कांग्रेस राजस्थान में 101 सीटों पर आगे हैं जबकि बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर राजस्थान में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है (फोटो: पीटीआई)


कांग्रेस को मिल रही जबरदस्त कामयाबी के बाद कार्यकर्ता उत्साह से भर गए हैं और सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे है (फोटो: पीटीआई)


ट्रेंड के अनुसार कांग्रेस 5 साल बाद फिर से राजस्थान की सत्ता पर काबिज होगी. सूबे की जनता ने पिछले 25 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है जिसमें हर 5 साल पर यहां सत्ता बदल जाती है (फोटो: पीटीआई)

रुझानों को देखते हुए राजस्थान में कांग्रेस के सीनियर लीडर अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस को राज्य में जनादेश मिल गया है. राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की जीत पर मुहर लगा दी (फोटो: पीटीआई)