view all

गणेश चतुर्थी 2018: मुंबई में 15 दिन पहले ही शुरू हुआ जश्न, देखें तस्वीरें

हर गली मोहल्ले में लोग तैयारियों मं जुट गए हैं. भगवान गणेश की बड़ी बड़ी प्रतिमाएं पंडालों में ले जाई जा रही हैं

FP Staff

गणेश चतुर्थी से 15 दिन पहले ही इस त्योहार की धूम मुंबई में नजर आने लगी है. इस साल त्योहार 13 सितंबर को मनाया जाएगा (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)

हर गली मोहल्ले में लोग तैयारियों मं जुट गए हैं. भगवान गणेश की बड़ी बड़ी प्रतिमाएं पंडालों में ले जाई जा रही हैं (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)


रविवार को पंडाल में गणेश की प्रतिमा बड़े हर्षोल्लास से ले जाई गईं. इस दौरान कई जगहों पर जाम भी लग गया. (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)

इस साल गणेश चतुर्थी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.(फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)

सभी मंडलों से यह लिखित में मांगा गया है कि वह सुरक्षा के जरूरी इंतजाम करेंगे (फोटो: फ़र्स्टपोस्ट/ सचिन गोखले)