view all

अक्षय तृतीया: तस्वीरों में देखिए क्यों खास होता है यह दिन

अक्षय तृतीया का दिन शादी-विवाह और सोना खरीदने के लिए शुभ माना जाता है

FP Staff

बैसाख की तृतीया का यह दिन हिंदू पंचांग में सबसे शुभ तिथि मानी जाती है. बैसाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है.

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इस शुभ तिथि पर श्री विष्णुसहस्त्रनाम और श्री सूक्त पाठ का काफी महात्म्य है


18 अप्रैल को पूरे देश में अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. यह दिन शादी-विवाह के लिए भी अति उत्तम है.

18 अप्रैल को सुबह 4:47 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 3:03 बजे तक अक्षय तृतीया का महाशुभ योग बन रहा है.

अक्षय तृतीया ऐसा दिन है जब बिना कोई मुहूर्त देखे शादी की जाती है. इसे अक्षय तीज या आखा तीज या तीजा भी कहा जाता है.