view all

मंदसौर कांड के विरोध में केंद्रीय कृषि मंत्री की गाड़ी पर अंडा फेंका गया

पुलिस ने इस मामले में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है

Bhasha

मध्य प्रदेश के मंदसौर में पांच किसानों की मौत को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के वाहन पर अंडे फेंके और सरकारी अतिथि गृह के पास काले झंडे लहराये.

यह घटना तब हुई जब केंद्रीय मंत्री सरकारी अतिथि गृह से निकले और यहां के जतनी इलाके में ‘सबका साथ सबका विकास’ से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे.


एक चश्मदीद के अनुसार, ‘हालांकि अंडे मंत्री को नहीं लगे, एक या दो अंडे उनके वाहन के सामने गिरे.’ पुलिस कमिश्नर सत्यव्रत भोई ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष लोकनाथ महारथी समेत पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है

महारथी ने हिरासत में लिए जाने से पहले कहा, ‘बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या के बाद राधामोहन सिंह को कृषि मंत्रालय का प्रभारी बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.’

घटना के लिए ओडिशा सरकार को दोषी ठहराया

बीजेपी ने घटना की निंदा करते हुए ओडिशा सरकार को इसके लिए दोषी ठहराया है. ओडिशा के बीजेपी प्रभारी अरूण सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश भर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. मुझे संदेह है कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के इशारे पर अंडे फेंके गए.’

बीजेपी नेता बी बख्शीपात्र ने कहा, ‘राज्य का दौरा कर रहे केंद्रीय मंत्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप मांझी ने कहा कि ‘विरोध-प्रदर्शन में कुछ भी गलत नहीं है. केंद्र सरकार को जनभावनाओं का पता होना चाहिए.’

घटना पर बीजेडी के उपाध्यक्ष दामोदर राउत ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री पर अंडा फेंकने से समस्या का हल करने में मदद नहीं मिलेगी.’