view all

1 अप्रैल से महंगा हो सकता है कार, बाइक और हेल्थ बीमा

यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होने वाली थर्ड पार्टी मोटर बीमा की दरों में की गई बढ़ोतरी के अलावा होगी.

Bhasha

एक अप्रैल 2017 से आपके कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंस का महंगा होना करीबन तय है.

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को एजेंटों के कमीशन का पुन:संयोजन करने की अनुमति दे दी है. इससे 1 अप्रैल से कार, मोटरसाइकिल और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.


इसके बाद बीमा के प्रीमियम की मौजूदा दरों में पांच प्रतिशत की घट-बढ़ हो सकती है. यह वृद्धि एक अप्रैल से प्रभावी होने वाली थर्ड पार्टी मोटर बीमा की दरों में की गई बढ़ोतरी के अलावा होगी.

उल्लेखनीय है कि इरडा (बीमा एजेंटों और बीमा मध्यस्थों को कमीशन या पारिश्रमिक या पारितोषिक) नियम-2016 एक अप्रैल 2017 से लागू होंगे।

नियामक ने कहा कि इन नियमों से कमीशन और पारिश्रमिक दरों में कुछ बदलाव आएंगे और साथ ही पारितोषिक प्रणाली को भी शुरू किया जाएगा. इस पर आने वाली लागत को पूरा करने के लिए बीमा कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में परिवर्तन कर सकती हैं.

हालांकि नियामक ने प्रीमियम में पांच प्रतिशत की घट-बढ़ की सीमा तय कर दी है.