view all

दिल्ली मेट्रो में अब मिलेगी कुली और क्लॉक रूम की सुविधा

मेट्रो स्टेशन के क्लॉक रूम में लोग एक दिन से ज्यादा के लिए भी अपना सामान रखवा सकेंगे

FP Staff

मेट्रो में यात्रा के दौरान अगर आपके पास सामान है तो अब चिंता की बात नहीं क्योंकि जहां मेट्रो स्टेशनों पर अब कुली मिल सकेंगे वहीं स्टेशन पर ही सामान छोड़कर कहीं जाना चाहते हैं तो वहां क्लॉक रूम की सुविधा भी मिलेगी.

अभी तक कुली और क्लॉक रूम की सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ही मिलती थी लेकिन अब दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) दूसरी लाइनों पर भी इसकी सुविधा उपलब्ध कराएगा.


अगले मार्च तक होगी सुविधा शुरू

डीएमआरसी के मुताबिक अगले साल मार्च तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी. मेट्रो स्टेशन के क्लॉक रूम में लोग एक दिन से ज्यादा के लिए भी अपना सामान रखवा सकेंगे. चार्ज कितना लगेगा ये अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि प्रतिघंटे या प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.

अभी क्लॉक रूम की सुविधा एयरपोर्ट और भारतीय रेलवे के कुछ स्टेशनों पर मिलती है.

क्लॉक रूम सुविधा का फायदा उठाएं

अगर आप सामान रखकर कुछ देर के लिए कहीं किसी और काम के लिए जाना चाहते हैं तो अब दिल्ली मेट्रो में क्लॉक रूम की सुविधा का फायदा उठा सकते है. अभी यह सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मिल रही है लेकिन जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी ये सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

अभी दिल्ली मेट्रो किराये के अलावा विज्ञापन और पार्किंग सुविधा से कमाई करता है. लेकिन जिस हिसाब से किराया बढ़ोत्तरी को लेकर मेट्रो सवालों के घेरे में है, उसे अपनी आय बढ़ाने के लिए दूसरे विकल्पों की ओर भी ध्यान देना होगा.