view all

योगी सरकार का आदेश, उर्दू के साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी होगी मदरसों में पढ़ाई

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सभी मदरसों को आदेश दिया गया है कि वो एनसीईआरटी सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई कराएं

FP Staff

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मदरसों में उर्दू के अलावा अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में पढ़ाना अनिवार्य करने के लिए एक आदेश पारित किया है. मदरसों से स्कूलों के लिए तय एनसीईआरटी सिलेबस का पालन करने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा, मदरसा के सिलेबस में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों को भी शामिल किया जाएगा.

न्यूज-18 की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अरबी-फारसी उर्दू मदरसा बोर्ड ने 15 मई की बैठक में सुझाव दिया था कि सभी मदरसों को उर्दू के साथ अंग्रेजी और हिंदी में भी पढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने बोर्ड के सुझाव को मंजूरी दे दी है. पहले मदरसों में सिर्फ उर्दू में पढ़ाई होती थी.


इसी साल जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मदरसों को बंद करने से मुस्लिम समुदाय का भला नहीं हो सकता. फिलहाल इनका आधुनिकीकरण समय की मांग है. उन्होंने कहा कि हमें इन्हें आधुनिक बनाने पर ध्यान देना चाहिए. संस्कृत स्कूलों को भी ऐसा ही करना चाहिए.