view all

सीतापुर : कुत्तों के हमले में मरे 12 बच्चों के परिवारों को मिलेंगे 2 लाख

आईवीआरआई के अनुसार हमला करने वाले जानवर कुत्ते नहीं. योगी सरकार देगी मुआवजा.

FP Staff

सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का मामला गर्माता जा रहा है. अब इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कुत्तों के हमले में मारे गए 12 बच्चों के परिवारवालों को 2-2 लाख और घायल 9 बच्चों के परिवार को 25,000 रुपए दिए जाएंगे. योगी ने कहा की मामले की जांच कराई जा रही है.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/994872338335305736


वैज्ञानिकों ने कहा-कुत्ते नहीं हैं ये जानवर

अमर उजाला में छपी एक खबर के अनुसार आईवीआरआई बरेली के वैज्ञानिकों के खैराबाद से लौटने के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि ये जानवर सामान्य तौर पर पाए जाने वाले जंगली कुत्तों जैसे नहीं हैं. वैज्ञानिकों की टीम के प्रमुख डॉ. दिनेश चंद्रा बताते हैं कि झुण्ड में अचानक हमला करने वाले ये जानवर ना तो कुत्तों की तरह भौकंते हैं और ना ही किसी को सामने देखकर गुर्राते हैं. बस अचानक हमला कर देते हैं, और मांस नोचने लगते हैं.