view all

योगी सरकार की नई पहल, प्रदेश के सभी जेलों में कैदी करेंगे गौसेवा

यूपी सरकार ने जेल के कैदियों को रोजगार से जोड़ने का भी फैसला किया है

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी से सभी जेलों में गौशाला खुलवाने का फैसला किया है. सरकार ने कैदियों के लिए भी नई पहल शुरू की है. अब जेल के कैदी गौ सेवा करने के साथ-साथ रोजगार भी पा जाएंगे.

जेल कारागार राज्यमंत्री जय कुमार ने बताया कि जेल में खाली पड़ी जमीनों का सही तरीके से इस्तेमाल हो पाए इसके लिए प्रदेश के सभी जेलों में गौशाला खुलेगी.


रोड पर घूमती गाय की सेवा करेंगे कैदी

कैदियों को रोड पर घूम रहीं गाय की सेवा करने का मौका मिलेगा. साथ ही उनको रोजगार से भी जोड़ा जाएगा. बाजार में बिक रहे गाय के दूध का पैसा कैदियों के खाते में जोड़ा जाएगा.

योगी सरकार के कारागार मंत्री ने बताया की यूपी के सभी जेलों में 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जेल के सभी कैदी योग करेंगे. सरकार की तरफ से यूपी के सभी जेलों में 4जी जैमर लगाया जाएगा.