view all

योगी सरकार ने 84 आईएएस अफसरों और 54 आईपीएस का किया तबादला

इसके साथ ही 9 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है

FP Staff

योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी सरकार ने 84 आईएएस और 54 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. कई जिलों के डीएम का भी तबादला किया गया है. इसके साथ ही 9 पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है.

इससे पहले सरकार ने प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद को हटाकर सुलखान सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी थी. पिछले शुक्रवार को ही सरकार ने 12 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया था.

इससे पहले एक बार 41 और एक बार 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है. अपराधियों से सांठगांठ के शक में 625 पुलिसकर्मियों का तबादला भी योगी सरकार कर चुकी है.

आईएएस अफसरों के तबादले की पूरी सूची 

उत्तर प्रदेश में 84 आईएएस अफसरों के तबादले की सूची में विवेक वार्ष्णेय विशेष सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन, विशाख जी डीएम भदोही बनाए गए. मन्नान अख्तर डीएम हमीपुर बनाए गए.

डॉ. आदर्श सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री, शरद कुमार सिंह डीएम प्रतापगढ़ बनाए गए, प्रकाश बिंदु विशेष सचिव परिवहन विभाग, रवींद्र कुमार डीएम फर्रुखाबाद बनाए गए, हृदय शंकर तिवारी मुख्य कार्यपालिका अधिकारी स्वास्थ्य बीमा योजना और भवानी सिंह खंगौरौत डीएम बागपत बनाए गए.

अनुज कुमार झा आयुक्त मनरेगा यूपी बनाए गए, अभय जिलाधिकारी रायबरेली बनाए गए, शंभू कुमार विशेष सचिव शिक्षा विभाग बनाए गए, आंद्रा वामसी डीएम कुशीनगर बनाए गए. अबरार अहमद विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग और सुजीत कुमार डीएम देवरिया बनाए गए.

इंद्र कुमार सिंह डीएम शामली बनाए गए, अनिल धीगरा विशेष सचिव वित्त विभाग, कृष्णा करुणेश डीएम हापुड़ बनाए गए, मासूम अली सरवर विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार और शीतल वर्मा को पीलीभीत का डीएम बनाया गया.

कुमार प्रशांत अपर आयुक्त वाणिज्य कर नोएडा, हेमंत कुमार डीएम चंदौली बनाए गए, निखिल चंद्र शुक्ला अपर मिशन निदेशक एनएचएम और ऋषिरेंद्र कुमार डीएम मऊ बनाए गए.

महेंद्र बहादुर सिंह विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, सूर्यपाल गंगवार विशेष सचिव नागरिक उड्यन विभाग, कुणाल सिलकू डीएम सिद्धार्थनगर बनाए गए, नीतीश कुमार अपर निबंधक सहकारी समितियां और दीपक मीणा डीएम श्रावस्ती बनाए गए.

अविनाश कृष्ण सिंह नियंत्रक विधिक मान विज्ञान यूपी, अमित कुमार सिंह हाथरस के डीएम बनाए गए, भवनाथ विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, चंद्र भूषण सिंह अपर आबकारी आयुक्त,अशोक चंद्र विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त, भानु चंद्र गोस्वामी विशेष सचिव नियोजन विभाग, राजेश प्रकाश अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, राम विशाल मिश्र विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग और राकेश कुमार मिश्रा डीएम बलरामपुर बनाए गए.

श्याम नारायण त्रिपाठी सदस्य राजस्व परिषद, रजनीश गुप्ता-निदेशक राज्य कृषि उत्पाद मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार, अरविंद कुमार-प्रमुख सचिव सहकारिता एवं निबंधन, हरिराज किशोर-अपर मुख्य सचिव, कनक त्रिपाठी-विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन परती भूमि, राज प्रताप सिंह-अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा अतिरिक्त प्रभार और कामरान रिजवी-आयुक्त ग्राम विकास का अतिरिक्त चार्ज हटा.

नीना शर्मा-आयुक्त ग्राम विकास यूपी, मृत्युंजय कुमार नारायण सचिव मुख्यमंत्री, राज्य संपत्ति, मृत्युंजय कुमार को नागरिक उड्डयन का भी चार्ज, धीरज साहू-आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज, मनोज मिश्रा-सचिव संस्कृति विभाग निदेशक संस्कृति, केधन लक्ष्मी-अपर स्थानिक आयुक्त और कर्ण सिंह चौहान-जिलाधिकारी झांसी.

शमीम अहमद खान-विशेष सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार, सेल्वा कुमार जे-जिलाधिकारी इटावा, मदनपाल जिलाधिकारी फतेहपुर, चंद्रपाल सिंह विशेष सचिव गोपन विभाग, यशवंत राव-जिलाधिकारी मैनपुरी, डॉ नितिन बंसल-मिशन निदेशक राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन और अरविंद मलप्पा बंगारी-जिलाधिकारी मथुरा.

जगदीश-विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,जगदीश प्रसाद-जिलाधिकारी कन्नौज, आन्जनेय कुमार सिंह-अपर आयुक्त वाणिज्य कर, डॉ. रौशन जैकब-जिलाधिकारी बुलंदशहर, अखिलेश तिवारी जिलाधिकारी बाराबंकी और सुरेश कुमार सिंह-सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण बनाए गए हैं.

योगी सरकार में सबसे बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 38 जिलों के डीएम हटाए गए.

कौशलराज शर्मा लखनऊ के नए डीएम, शुभ्रा सक्सेना-जिलाधिकारी हरदोई, नवनीत सिंह चहल-जिलाधिकारी अमरोहा, अमृत त्रिपाठी-विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, डॉ सारिका मोहन-डीएम सीतापुर बनाई गईं.

निधि केसरवानी-विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मिनीस्ती एस-डीएम गाजियाबाद, मो. शफकत कमाल-विशेष सचिव ग्रामीण अभियंत्रण, नागेंद्र प्रसाद सिंह-डीएम सहारनपुर, बृजेश नारायण सिंह-डीएम गौतमबुद्धनगर, पवन कुमार विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, अनीता श्रीवास्तव-डीएम बदायूं, जुहेर बिन सगीर-विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और राकेश कुमार सिंह द्वितीय-डीएम मुरादाबाद.

दिनेश कुमार सिंह-विशेष सचिव गृह विभाग, जीएस प्रियदर्शी-डीएम मुजफ्फरनगर, सुरेंद्र सिंह-डीएम कानपुर नगर, पिंकी जोवेल-डीएम बरेली, डॉ राजशेखर-विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं निदेशक और शिवसहाय अवस्थी-डीएम रामपुर बनाए गए.

आईपीएस अफसरों के तबादले की पूरी सूची - 

उत्तर प्रदेश में 54 आईपीएस अफसरों के तबादले भी किए गए. इसके तहत दीपक कुमार लखनऊ के नए एसएसपी बनाए गए और मंजिल सैनी नोएडा पीएसी में भेजी गईं.

सहारनपुर के एसएसपी लव कुमार हटाए गए. राजेश एस एसपी मैनपुरी बनाए गए. घुले सुशील चंद्रभान एसपी हाथरस बनाए गए. मुनिराज जी एसएसपी बुलंदशहर बनाए गए.

सुभाष चंद्र दुबे एसएसपी सहारनपुर बनाए गए. संतोष कुमार मिश्र एसपी अमरोह बनाए गए. लव कुमार एसएसपी नोएडा बनाए गए. आरपी पाण्डेय एसएसपी गोरखपुर बनाए गए. श्रीपर्णा गांगुली एसपी देवरिया बनाई गई. हेमराज मीना एसपी संत कबीरनगर बनाए गए.

अभिषेक सिंह एसपी बलरामपुर बनाए गए. सत्येंद्र कुमार एसपी सिद्धार्थनगर बनाए गए. सुशील कुमार सक्सेना एसपी बहराइच बनाए गए. यमुना प्रसाद एसपी कुशीनगर बनाए गए.

विजय ढुल एसपी श्रावस्ती बनाए गए. हरि नारायण सिंह एसपी गाजियाबाद बनाए गए. शिवा शिम्पी चनप्पा एसपी लखीमपुर खीरी और गौरव सिंह एसपी रायबरेली बनाए गए.

मृगेंद्र सिंह एसपी सीतापुर बनाए गए. रोहन पी कनय सुल्तानपुर के एसपी बनाए गए. शैलेश कुमार पाण्डेय एसपी जौनपुर बनाए गए और सोमेन वर्मा एसएसपी गाजीपुर बनाए गए.

सुजाता सिंह एसपी बलिया बनाई गईं. अभिषेक यादव एसपी मऊ बनाए गए. आशीष तिवारी एसपी मिर्जापुर बनाए गए. शचींद्र पटेल एसपी भदोही बनाए गए. हरिश्चंद्र एसपी कन्नौज बनाए गए. संकल्प शर्मा एसपी बस्ती बनाए गए. कवींद्र प्रताप सिंह एसपी फतेहपुर बनाए गए.

प्रभाकर चौधरी एसपी एटीएस लखनऊ, दिनेश पाल सिंह एसपी कानपुर देहात, और राम प्रताप सिंह एसपी सोनभद्र बनाए गए. प्रताप गोपेंद्र यादव एसपी चित्रकूट बनाए गए. शगुन गौतम एसपी प्रतापगढ़ बनाए गए.

दिनेश चंद्र दुबे एसएसपी आगरा बनाए गए. विपिन कुमार मिश्र एसपी हरदोई बनाए गए. विपिन टांडा एसपी शाहजहांपुर बनाए गए और श्री प्रकाश चंद्र एसएसपी बदायूं बनाए गए.

आशीष कुमार एसपी नगर मुरादाबाद, अनुराग वत्स एसपी उत्तरी लखनऊ, आकाश तोमर एसपी नगर गाजियाबाद, अनुराग आर्य एसपी पूर्वी कानपुर नगर, गौरव ग्रोवर एसपी पश्चिम कानपुर नगर, सुनीति एसपी देहात नोएडा और रोहित सिंह सजवान एसपी सिटी बरेली बनाए गए.

अमित कुमार एसपी देहात वाराणसी, सतीश कुमार एसपी देहात लखनऊ, यशवीर सिंह एसपी देहात अलीगढ़, गणेश प्रसाद साहा एसपी सिटी गोरखपुर, अनुपम सिंह एसपी सिटी आगरा बनाए गए, सिद्धार्थ शंकर मीना एसपी सिटी इलाहाबाद, अभिषेक महाजन गवर्नर के परिसहाय और ख्याति गर्ग एसपी ग्रामीण बरेली बनाए गए.

साभार: न्यूज़18 हिंदी