view all

गोहत्या को लेकर योगी की वेबसाइट पर हो रहा है जनमत संग्रह

बूचडखाने बंद करने के समर्थन में लगभग 81 फीसदी, नहीं कहने वाले 18 फीसदी

Bhasha

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा राज्य के अवैध बूचडखाने बंद करने की योजना और गायों की तस्करी पर पाबंदी के निर्देश पर योगी की वेबसाइट पर गोहत्या को लेकर जनमत संग्रह हो रहा है.

गोरखनाथ मंदिर स्थित योगी के कार्यालय ने वेबसाइट पर कराए जा रहे इस जनमत संग्रह की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट योगी आदित्यनाथ डाट इन’ वेबसाइट पर जनमत संग्रह में शामिल हुआ जा सकता है.


वेबसाइट पर आपका मत कॉलम के तहत सवाल किया गया है. ‘गो-हत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाए जाने चाहिए.’ जवाब हां या नहीं में देना है. हां कहने वालों की संख्या वेबसाइट पर लगभग 81 फीसदी है, जबकि नहीं कहने वाले 18 फीसदी हैं.

वोट देने वालों को वेबसाइट पर अपना नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना है. उसके बाद सबमिट बटन दबाकर अपनी राय देनी है. बताया जाता है कि जनमत संग्रह पिछले दो-तीन दिन से चल रहा है.

उल्लेखनीय है कि योगी ने बीजेपी के चुनावी एजेंडा राज्य में बूचड़खाने बंद करने पर अमल शुरू करते हुए गुरूवार को ही पुलिस अफसरों को पूरे राज्य में बूचड़खाने बंद करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक योगी ने प्रदेश में गायों की तस्करी पर पूर्ण पाबंदी लगाने और इस मामले में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त ना करने के आदेश भी दिए हैं.