view all

कुंभ से विश्व को दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश, इको-फ्रेंडली शौचालय किए स्थापित: सीएम योगी

प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेले की शुरुआत होगी. जिसको लेकर यूपी सरकार स्वच्छता का संदेश पूरे विश्व में देने के लिए कोशिश कर रही है.

FP Staff

कुंभ मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ के जरिए विश्व में स्वच्छता का संदेश देने के लिए भी कदम उठा रही है. इसके लिए जगह-जगह पर इको-फ्रेंडली शौचालय भी लगवाए गए हैं.

प्रयागराज में 15 जनवरी से कुंभ मेले की शुरुआत होगी. जिसको लेकर यूपी सरकार स्वच्छता का संदेश पूरे विश्व में देने के लिए कोशिश कर रही है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 'स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ एक बेहतरीन थीम है, ताकि कुंभ दुनिया को संदेश दे सके. वहीं 1 लाख 22 हजार इको-फ्रेंडली शौचालय स्थापित किए गए हैं, 40000 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई हैं.


साथ ही प्रयागराज में कुंभ के लिए प्रदेश सरकार की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. संगम के तट पर एक नए शहर को बसाया गया है जहां अगले डेढ़ महीने तक कुंभ मेला चलेगा. इस मेले में देश और दुनिया से करोड़ों पर्यटकों के आने की संभावना है. पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से चलाई गई हैं जबकि उत्तर प्रदेश रोडवेज की ओर से विशेष कुंभ बसें चलाई गई हैं, जो अलग-अलग शहरों से लोगों को प्रयागराज पहुंचाएंगी.