view all

योगी आदित्यनाथ एसिड अटैक पर सख्त: विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

15 दिन के भीतर तेजाब के स्टॉक की रिपोर्ट एसडीएम को देना अनिवार्य

FP Staff

एसिड हमले से बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए अब योगी सरकार ने एसिड बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

योगी आदित्यनाथ ने जब से यूपी के सीएम की कुर्सी संभाली है वे अपने बड़े फैसलों के लिए चर्चा में हैं. अब राज्य सरकार ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया है कि एसिड रखने और बेचने की प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखें.


साथ ही तेजाब विक्रेताओं को 15 दिन के भीतर तेजाब के स्टॉक की रिपोर्ट संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट को अनिवार्य रूप से देने को कहा है. यह रिपोर्ट यूपी 'पॉइजन एंड सेल्स रुल्स' के तहत मांगी गई है.

गलत रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई

एसडीएम द्वारा जांच के दौरान अगर किसी की रिपोर्ट गलत पाई गई तो विक्रेता के स्टॉक को सील कर दिया जाएगा. साथ ही उन्हें 50,000 रुपए का जुर्माना भी देना पड़ेगा.

एसडीएम को यह भी कहा गया है कि हर महीने की 7 तारीख को हर एक एसिड विक्रेता की जांच रिपोर्ट राज्य के गृह मंत्रालय को सौंपी जाए.

राज्य सरकार के आदेश हैं कि लाइसेंस के सारे नियमों का पालन जरूरी है. साथ ही एसिड खरीदने वालों के नाम और पते रिकॉर्ड में होना जरूरी है. उस रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने कितनी मात्रा में एसिड खरीदा है उसकी भी जानकारी अनिवार्य है.