view all

यूपी: सीएम योगी का फैसला, सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा, प्लास्टिक पर बैन

मुख्यमंत्री बनने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने कई कड़े फैसले लिए हैं

FP Staff

उत्तर प्रदेश में नई बीजेपी सरकार ने एक और कड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने अब सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया गया है. यूपी सरकार ने राज्य के सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

खबरों के मुताबिक, सीएम योगी को सचिवालय में गंदगी दिखी थी, इसलिए उन्होंने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई. इससे पहले सरकारी अफसरों को निर्देश दिया गया था कि वह समय से दफ्तर आएं. योगी ने अफसरों की ईमानदारी शपथ भी दिलवाई थी.


योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद लिए गए फैसलों में अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने इलाहाबाद से लेकर मेरठ तक के कई बूचड़खाने बंद भी करवा दिए हैं. योगी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दिसंबर तक राज्य के सभी तीस जिले में खुले में शौच बंद हो जाना चाहिए.