view all

योग दिवस 2018: राजनाथ लखनऊ में तो गडकरी नागपुर में करेंगे योग

गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में, नितिन गडकरी नागपुर में, सुरेश प्रभु चेन्नई, सदानंद गौड़ा गोवा, उमा भारती रुद्रप्रयाग, रामविलास पासवान हाजीपुर, अनंतकुमार बैंगलोर, रविशंकर प्रसाद पटना, जे.पी नड्डा शिमला में योग करेंगे

FP Staff

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को देशभर में बड़ी संख्या में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में योग कार्यक्रम में करीब 55 हजार लोगों के साथ बैठकर आसन करेंगे.

योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो डालकर संदेश दिया कि योग केवल शरीर को फिट रखने वाला अभ्यास नहीं बल्कि अच्छे स्वास्थ्य का ‘पासपोर्ट’ है.


मोदी ने ट्वीट किया था, ‘योग ‘मैं’ से ‘हम’ की यात्रा है. यह संतुलन, शांति का वादा करता है, ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है और बहुत ताकत देता है. चौथा योग दिवस आने वाला है , मैं दुनियाभर के लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का अनुरोध करता हूं.

नई दिल्ली में आठ कार्यक्रमों की योजना है और मुख्य कार्यक्रम का आयेाजन राजपथ पर होगा. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन और राजपथ पर कार्यक्रम आयोजित करेगी.

इसके अलावा , बीएसएफ , सीआरपीएफ , सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय शसस्त्र पुलिस बलों की महिला कर्मियों सहित करीब 50 हजार लोग ब्रहम कुमारी द्वारा लालकिले में आयोजित योग समारेाह में भाग लेंगे.

इसके अलावा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में, नितिन गडकरी नागपुर में, सुरेश प्रभु चेन्नई, सदानंद गौड़ा गोवा, उमा भारती रुद्रप्रयाग, रामविलास पासवान हाजीपुर, अनंतकुमार बैंगलोर, रविशंकर प्रसाद पटना, जे.पी नड्डा शिमला में योग करेंगे.