view all

इस वजह से रक्षा मंत्री ने लगाई दूरदर्शन को फटकार

निर्मला सीतारमण ने त्यागराज आराधना का लाइव प्रसारण काटकर बीच में विज्ञापन दिखाने पर डीडी को लगाई फटकार

Bhasha

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विज्ञापन दिखाने के लिए सालाना त्यागराज आराधना का सीधा प्रसारण अचानक काटने के लिए दूरदर्शन को फटकार लगाई और इसे ‘विचारशून्यता’ और ‘असंवेदनशीलता’ करार दिया.

जनवरी से फरवरी के बीच तमिलनाडु के तिरुवैयारु में तेलुगू संत त्यागराज के सम्मान में हर साल संगीत कार्यक्रम आयोजित होता है. इस बीच में लगभग एक सप्ताह ऐसा होता है, जिसमें दुनियाभर से आए कर्नाटक संगीत के बड़े-बड़े संगीतकार अपने संगीत की प्रस्तुति देते हैं.


इससे पहले रक्षा मंत्री ने इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए दूरदर्शन को ट्वीट करके धन्यवाद दिया था.

लेकिन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का यह उत्साह तब गुस्से में बदल किया गया जब चैनल ने इस प्रोग्राम के बीच में ही विज्ञापन दिखाना शुरू कर दिया. सीतारमण ने ट्वीट करके लिखा कि डीडी नेशनल क्या आप कुछ और देर इंतजार नहीं कर सकते थे, जब पंचरत्ना कृति खत्म हो जाती. क्या विज्ञापन दिखाना इतना जरूरी था. आप 'विचारशून्य', 'असंवेदनशील' हैं.

प्रसार भारती के सीईओ एस एस वेम्पति ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और ‘कड़ी कार्रवाई’ का आश्वासन दिया.

संत त्यागराज (4 मई, 1776- जनवरी 1847) ने भगवान राम की आराधना के लिए अधिकांशतः तेलगू में कई गीत-संगीत रचे हैं, जो आज भी काफी लोकप्रिय हैं. उनके पांच संगीत को पंचरत्ना कृति कहा जाता है जो प्रायः उनके सम्मान में गाया जाता है.