view all

250 किसानों के साथ यशवंत सिन्हा हिरासत में लिए गए

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को महाराष्ट्र के अकोला में पुलिस ने हिरासत में ले लिया

Bhasha

बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को महाराष्ट्र के अकोला में उस समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया जब वह विदर्भ क्षेत्र के किसानों के प्रति सरकार की 'बेरूखी' का विरोध कर रहे थे.

अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कालासागर ने कहा, 'हमने बंबई पुलिस कानून की धारा 68 के प्रावधानों के तहत जिला कलेक्ट्रेट के बाहर करीब 250 किसानों के साथ सिन्हा को हिरासत में लिया.' आईपीएस अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को अकोला जिला पुलिस मुख्यालय मैदान ले जाया गया. हालांकि बाद में यशवंत सिन्हा को रिहा कर दिया गया.

सैकड़ों किसानों के साथ सिन्हा अकोला जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर कपास और सोयाबीन पैदा करने वाले किसानों के प्रति सरकार की कथित बेरूखी का विरोध कर रहे थे.