view all

रिकॉर्ड तोड़ सेल: अमेजन पर 8 मिनट में बिके 2.5 लाख रेडमी 4

शियोमी रेडमी नोट 4 और रेडमी 4ए के बाद रेडमी 4 को भारत में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला

FP Staff

शियोमी रेडमी नोट 4 और रेडमी 4ए के बाद रेडमी 4 को भारत में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. अमेजन पर शुरू हुई सेल के दौरान महज 8 मिनट में इस स्मार्टफोन की 2,50,000 यूनिट बिक गईं. रेडमी 4 की अगली सेल 30 मई को होगी.

कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि शियोमी रेडमी नोट 4 और रेडमी 4ए की 250,000 यूनिट बेचकर नया रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि इस जनवरी में हुई ऑनलाइन सेल में कंपनी ने 10 मिनट में 2,50,000 रेडमी नोट 4 बेचे थे. वहीं, मार्च में रेडमी 4ए की सेल में 4 मिनट में 2,50,000 यूनिट बिकी थीं.


इस स्मार्टफोन को तीन मेमोरी/स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रु है. जबकि, 3जीबी/32जीबी की कीमत 8,999 रुपए और 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है.

कुछ ऐसे हैं फोन के फीचर्स

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत मेटल बॉडी और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इसमें 5 इंच का एचडी 720 आईपीएस डिस्प्ले (720X1280 पिक्सल्स) दिया गया है. ये 1.4 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर चिपसेट और एंड्रॉयड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2.5 कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है.

कैमरे की बात करें तो इसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसकी सबसे खास बात है इसमें मौजूद 4,100 एमएएच की बैटरी, जो फुल डे बैकअप देने का दावा करती है. इसमें 4जी कनेक्टिविटी के साथ एक ही सिम स्लॉट दिया गया है. रेडमी 4 को मैट ब्लैक और एलिगेंट गोल्ड वेरिएंट में लॉन्च किया है.

न्यूज़ 18 साभार