view all

RBSE 12th Result 2017 जारी: rajresults.nic.in पर देखें साइंस-कॉमर्स के नतीजे

दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 83 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे

FP Staff

राजस्थान में 12वीं कक्षा के कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे 15 मई को जारी हो गए हैं. रिजल्ट सोमवार 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किए गए.

छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in या http://rajresults.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन का रिजल्ट पहले से सोमवार को जारी होना था.


देश के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश और प्रवेश परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने इन दोंनों वर्गों का परीक्षा परिणाम 15 मई तक जारी करने की घोषणा की थी. परीक्षा परिणामों को लेकर बोर्ड प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.

दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 83 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. विज्ञान वर्ग में दो लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 परीक्षार्थी थे.

पिछले साल राजस्थान बोर्ड बीएसईआर ने 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जहां 16 मई को जारी किए थे. वहीं आर्ट्स का रिजल्ट 28 मई को जारी किया गया था.

ऐसे देखें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in जाकर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें या http://rajresults.nic.in/ पर लॉग इन करें

- अपना रोल नंबर डालें.

- सब्मिट करें और अपना रिजल्ट देखें.