view all

पुणेः गलत साइड में चलाने पर गाड़ी हो जाती है पंक्चर

सड़क पर स्पीड ब्रेकर के तौर पर मेटल के कील लगा दिए गए हैं

FP Staff

सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या में आए दिन इजाफे हो रहे हैं. परिवहन मंत्रालय सड़क हादसों में मरनेवाले लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर डेटा जारी करती रहती है. इससे बचने के उपायों की जानकारी देती रहते ही. लेकिन पुणे ट्रैफिक पुलिस ने इससे बचने को एक अलग ही इंतजाम किया है.

पुणे में गलत ड्राइविंग से परेशान प्रशासन ने इससे बचने को नई तरकीब निकाली है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी गाड़ी पंक्चर हो सकती है. क्योंकि सड़क पर कील लगा दिए गए हैं.


यह ऐसा कील है जो सही मेटल का बना हुआ है. अगर आप सही दिशा में गाड़ी चला रहे हैं तो उसके ऊपर से आपकी गाड़ी आसानी से निकल जाएगी. लेकिन अगर आप उलटी दिशा में चला रहे हैं तो वह कील आपकी गाड़ी के चक्के में चुभ जाएगी. आपकी गाड़ी पंक्चर हो जाएगी.

पुणे के अमारोना पार्क टाउन इलाके में सड़क पर स्पीड ब्रेकर के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. यह इस तरीके से बनाया गया है कि गलत साइड के आ रहे गाड़ियों के चक्के में चुभ जाता है.