view all

वायुसेना के लापता सुखोई-30 लड़ाकू विमान का मलबा मिला

सुखोई विमान ने असम के तेजपुर बेस कैंप से उड़ान भरा था

FP Staff

भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट सुखोई- 30 एमकेआई विमान उड़ान भरने के बाद चीन बॉर्डर के पास से अचानक गायब हो गया था. अब उसका मलबा मिला है. सुखोई-30 विमान की तलाश पिछले तीन दिनों से जारी थी.

सुखोई विमान ने असम के तेजपुर बेस कैंप से उड़ान भरा था. विमान में दो पायलट सवार थे. हालांकि अब तक पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान ने तेजपुर बेस कैंप से मंगलवार सुबह 9.30 बजे उड़ान भरा था. वह नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था लेकिन, दो घंटे बाद तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में चीन से लगे अरुणाचल प्रदेश के डोलसांग इलाके में उसका रडार और रेडियो से संपर्क टूट गया था.

तेजपुर वायुसेना स्टेशन चीन सीमा से 172 किमी की दूरी पर है.

इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में मार्च में एक सुखोई-30 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में दोनों ही पॉयलट सुरक्षित बच गए थे.