view all

दिल्ली: भाई दूज के दिन डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा

शनिवार को महिलाओं को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक एसी और गैर एसी लो फ्लोर बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी

Bhasha

21 अक्टूबर को भाई दूज के दिन दिल्ली की महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी.

डीटीसी के अनुसार शनिवार को महिलाओं को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक एसी और गैर एसी लो फ्लोर बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी.


डीटीसी हर साल भाई दूज के अवसर पर महिला मुसाफिरों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता है. उस दिन यात्रियों की भीड़ के लिए बसों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

डीटीसी के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘भाई दूज पर यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात निरीक्षण कर्मचारी तैनात किये गए हैं.’