view all

ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं को पेंशन देगी असम सरकार

सभी तलाकशुदा महिलाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जाएगी

FP Staff

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर पिछले काफी समय से बहस चली आ रही है. लेकिन अभी तक इस मसले पर किसी तरह का कोई हल निकल नहीं पाया है.

हिंदुस्तान टाइम्स पर छपी खबर के मुताबिक, असम के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार ट्रिपल तलाक पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को पेंशन देगी और साथ ही उन्हें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी मुहैया कराएगी ताकि वो आत्मनिर्भर बन सकें.


शर्मा ने कहा, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सभी तलाकशुदा महिलाओं को दी जाएगी, ताकि वो एक लाभदायक रोजगार प्राप्त कर सकें. लेकिन मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान पेंशन देकर स्पेशल सपोर्ट दिया जाएगा.

ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अन्य तलाकशुदा महिलाओं की तरह मुस्लिम महिलाओं को अपने पूर्व पति से किसी भी तरह का भरण-पोषण और सहारा नहीं मिलता है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लड़की पैदा होने या दहेज की वजह से महिला को तलाक देने को असम सरकार दंडनीय अपराध बनाने के लिए कानून लाएगी.