view all

वर्जिनिटी टेस्ट से इनकार किया तो लड़की को नहीं खेलने दिया डांडिया

लड़की का नाम ऐश्वर्या तमायचीकर है और वह पुणे में कानून की पढ़ाई कर रही है

FP Staff

पुणे के भाटनगर इलाके में एक 23 साल की लड़की को गरबा खेलने से मना करने का मामला सामने आया है. उसे ऐसा करने से इसलिए मना किया गया क्योंकि उसने शादी के समय वर्जिनिटी टेस्ट करने पर आपत्ति दर्ज कराई थी और इसका विरोध किया था.

लड़की का नाम ऐश्वर्या तमायचीकर है और वह पुणे में कानून की पढ़ाई कर रही है. शादी के समय वर्जिनिटी टेस्ट का विरोध करने पर कंजारभाट समाज ने ऐश्वर्या का बहिष्कार कर दिया था. लड़की की शिकायत पर इस समाज के 8 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


कंजारभाट समाज के शिक्षित लोगों ने वर्जिनिटी टेस्ट के विरोध में लड़ाई शुरू कर दी है. ऐश्वर्या ने बताया, '12 मई 2018 को मैंने विवेक तमायचीकर के साथ शादी की थी लेकिन मैंने वर्जिनिटी टेस्ट का विरोध किया. इसी वजह से समाज के किसी कार्यक्रम में मुझे शामिल नहीं होने दिया जाता है और मुझे पूरी तरह से बहिष्कृत कर दिया गया है.'

मीटू कैंपेन के जोर पकड़ने के बाद महाराष्ट्र में 'स्टॉप द वी रिचुअल' अभियान तेजी से उभरकर सामने आ रहा है. इसी के तहत लोग वर्जिनिटी टेस्ट का विरोध कर रहे हैं. जिसके तहत सोमवार को महिला ने डांडिया उत्सव में शामिल होने की कोशिश की लेकिन उसे उत्सव से बाहर कर दिया गया.