view all

'कट्टर' कश्मीरी युवकों को आतंकी संगठनों से जुड़ने नहीं देंगे : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियानों में बाधा खड़ी करने वालों को आतंकवादियों का समर्थक करार दिया

Bhasha

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षा बलों के आतंकवाद निरोधक अभियानों में बाधा खड़ी करने वालों को आतंकवादियों का समर्थक करार दिया और उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. जनरल रावत ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवाद के वित्तपोषण, आतंकवाद में सहायक बनने वालों और आतंकवाद को बढ़ावा देने में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं.

उन्होंने सीमा पर स्थिति की बात करते हुए कहा कि घुसपैठ नियंत्रण में है और पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम उल्लंघनों का उचित जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने सीमा और आंतरिक क्षेत्र में स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया. हालांकि सेना प्रमुख ने यह भी उल्लेख किया कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.


उन्होंने युद्ध या कार्रवाई के दौरान शरीर के अंग गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के इतर एक सवाल पर घाटी में युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति झुकाव के लिए गलत सूचना और दुष्प्रचार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि युवाओं को गलत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम 'कट्टर' कश्मीरी युवकों को आतंकी संगठनों से जुड़ने नहीं देंगे.