view all

लोकतंत्र में जनता VIP: पंचायती राज कार्यक्रम में सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत दिवस सम्मेलन में शामिल हुए

FP Staff

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय पंचायत दिवस सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायतें देश की नींव हैं, विकास के लिए पंचायतों का विकास जरूरी है और विकास में ग्राम पंचायतों का बड़ा योगदान है.

साथ ही सीएम ने कहा कि हम 59 हजार पंचायतों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. बिजली चोरी रुकेगी तो 24 घंटे मिलेगी. 2018 तक हर गरीब की झोपड़ी में 24 घंटे बिजली पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के साथ ही देश का संभव है. स्मार्ट सिटी के साथ-साथ स्मार्ट गांव की भी बात होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि हम लाल बत्ती संस्कृति के खिलाफ है. लोकतंत्र में जनता वीआईपी है.

यूपी सीएम ने स्वच्छता अभियान और कैशलेस इकॉनमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि हम प्रधानमंत्री का सपना साकार करेंगे. सीएम ने कहा कि हमने तय किया है कि 15 जून तक यूपी की सभी सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएं.